Maharashtra New CM: महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Election) के नतीजे आए एक हफ्ता हो चुका है, चुनाव (Maharashtra Assembly Eections) महायुति को शानदार जीत मिली. लेकिन नई सरकार को लेकर पेंच फंस अभी भी फंसा हुआ है. मुंबई (Mumbai) में शुक्रवार को होने वाली महायुति (Mahayuti)की अहम बैठक टाल दी गई और कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Ekanth Shinde) अचानक सातारा (Satara) चले गए. हालांकि अब यह लगभग तय है कि सीएम पद बीजेपी के हिस्से आने वाला है .
#eknathshinde #Maharashtra #devendrafadnavis #mahayuti #cmshinde #sanjayraut
~HT.318~PR.270~ED.105~GR.121~